आज मिला देश की सभी महिलाओं व बेटियों को न्याय: रीतू सेठी
( words)

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रीतू सेठी ने निर्भया कांड पर लिए फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा 22जनवरी को सुबह 7बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। आज 7साल37दिन के बाद निर्भया को इंसाफ मिला। सच में भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। आज भी पूरी कोशिश की गई कि इन को सज़ा न हो कुछ लोग यह फैसला सुन कर खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से और न्यायलय से आग्रह है कि ऐसे मामलों में देरी न करें बेटियों को जल्दी न्याय मिलना चाहिए। वहीं आज पूरे देश की महिलाओं और बेटियों को न्याय मिला है ।