बर्फ़बारी से बंद पड़े मार्गो को शीघ्र बहाल करे प्रशासन : कश्यप

विधानसभा चुनावों में सोलन से भाजपा उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप ने उपायुक्त सोलन केसी चमन से आग्रह किया है कि सोलन के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल चायल एवं आसपास के क्षेत्रों में गत तीन दिनों से हो रही वर्षा एवं बर्फबारी के दृष्टिगत बंद पड़े मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए। डॉ. राजेश कश्यप की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज उपायुक्त सोलन से इस संबंध में भेंट की उन्होंने उपायुक्त को अवगत करवाया कि चायल क्षेत्र एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्षा और बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र के कुछ मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। उन्होंने इन मार्गों को शीघ्र खोलने का आग्रह किया। उन्होंने उपायुक्त को अवगत करवाया कि ऐसे मौसम में कण्डाघाट-चायल क्षेत्र में लोगों को विद्युत आपूर्ति में व्यवधान का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि उपायुक्त विद्युत बोर्ड, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा खाद्य एवं नागरिक विभाग सहित अन्य विभागों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के निर्देश दें। उपायुक्त केसी चमन ने विश्वास दिलाया कि चायल-कण्डाघाट, चायल-जुन्गा तथा चायल-गौड़ा मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जिला में विभिन्न आवश्यक सेवाएं सुचारू बनाए रखने का आश्वासन भी दिया।