सुधार सभा की बैठक में लंबित पड़े कार्यों पर हुई चर्चा

दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा की बैठक अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गांव खाता, सुल्ली, बटेड, रौडी, डवारु, पछिवर, कुन, जावी, स्यार, कोटला, बागा, नौणी, स्तोटी, बरायली, शमेली के ग्राम वासियों ने भाग लिया। महासचिव प्रेम केशव ने बैठक में विकास के मुद्दे जो कई दिनों से पिछड़े पड़े हैं, उन की जानकारी दी। कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका प्रस्ताव पारित करने के बाद भी अभी तक विकास के कार्य लंबित पड़े हैं। 14वें वेतन आयोग के अनुसार कार्य 31 मार्च से पहले निश्चित होने हैं। दाड़लाघाट कस्बे में दो ऐसे गंदे नाले जिनमे स्टेट बैंक से शिव मंदिर तथा अंबुजा गेट से शिव मंदिर तक इन नालों की मरम्मत न की गई तो प्रदूषण के कारण लोगों पर बीमारियों का बुरा असर पड़ रहा है। अंबुजा कंपनी द्वारा दिए गए कई आश्वासनों में इन गंदे पानी के नाले को पक्का करना, गांव के साथ रास्तों व पीने के पानी की व्यवसथा तथा लैंड लूजर्स की खराब पड़ी भूमि की लीज जो कई दिनों से रोक रखी है। समस्त सदस्यों ने ग्राम पंचायत से आग्रह किया है कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु अंबुजा कंपनी से मांगे उठाई जाए। बैठक में जयराम शर्मा, किरपा राम, रतिराम शर्मा, अनु शर्मा, खेमराज, प्रेमलाल ठाकुर, हरिराम, चेतराम शर्मा, परम राम, भीम दत्त, हेतराम ठाकुर, हरि सिंह, भगतराम, लोक राम, हेमंत, सोहन लाल ठाकुर, नरेश, श्याम लाल ठाकुर, चंदन शर्मा, देवी चंद ठाकुर, शिवराम शर्मा, संत राम, ग्यारु राम, राम दत्त कौशल, नरपत राम, राम दत्त वर्मा, दीपक गजपति, शिवराम, गणपत सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।