विवादों में घिरा खेल मैदान

ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव कोटला में बना खेल मैदान विवादों में घिर गया है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर खेल मैदान के निर्माण में धांधली और सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल द्वारा मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू की गई और ग्रामीणों के बयान कलमबंद किए। मौके पर मौजूद जागृति युवा मंडल प्रधान मनोहर लाल, पूर्व प्रधान संत राम, नरेश ठाकुर ने अपने बयान में अधिकारी को बताया कि विधायक और सांसद निधी का जो पैसा प्राथमिक पाठशाला कोटला के समीप खेल मैदान के लिए आया था, उसे निर्धारित जगह के बजाए सरकारी जमीन पर पत्थरों के अवैध उत्खनन के उद्देश्य से दूसरी जगह पर बिना लोगों की सहमति के आधा अधूरा निर्माण करवाया गया। कथित खेल मैदान गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में बना दिया गया है। बिजली पानी और अन्य सुविधा भी वहां मौजूद नहीं है। तीन वर्षों से मैदान भी बच्चों के खेलने लायक नहीं बन पाया है। जहां मैदान का कार्य करवाया गया वहां पत्थर बहुतायत में है जिसकी एक ट्रक की कीमत 20 हजार है। जिसे पंचायत प्रधान द्वारा अपने चहेतों को बांट दिया गया। आरोप है कि बेशकीमती वन सम्पदा को भी नुकसान पहुंचाया गया। खंड विकास अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल ने बताया कि वो खुद मामले की जांच कर रहे है।जिसे खेल मैदान बताया जा रहा है वह एक पथरीली भूमी है जो खेल कूद लायक नहीं है जिसमें खिलाड़ियों को चोट लग सकती है। निर्माण के दौरान पेड़ों का कटान हुआ पाया गया है जिसका कोई जानकारी दर्ज़ नहीं है। मौके पर अवैध खनन भी हुआ है जिसको लेकर खनन अधिकारी को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया की मामले की निष्पक्ष जांच वो स्वयं करेगें। प्रधान कृष्ण सिंह कंवर का कहना था कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है। खेल मैदान बनवाने के लिए बाकायदा कमेटी का गठन हुआ है।