राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ओम प्रकाश गांधी ने शिरकत की। इस दौरान विकास खंड अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल विशेष तौर से उपस्थित रहे। विशेष बात यह थी कि इसी कार्यक्रम के साथ "शिक्षा की अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर व किरण बाला ने बेहतर मंच संचालन कर कार्यक्रम का मन मोह लिया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और समारोह में आए अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने स्कूल में वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है, उम्मीद की जाती है कि अगले वर्ष इस वर्ष से दोगुणा विद्यार्थी उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किए जाएं। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा द्वारा सभी उपस्थित लोगों ने खुब सराहा, इसके अलावा बच्चों ने पहाड़ी नाटी पर सभी दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका "किशोरावस्था की चुनौतियां" को सभी दर्शकों ने खूब सराहा। वही नन्ही बच्ची याति गुप्ता द्वारा विद्यालय नवगांव में वार्षिकोत्सव के दौरान बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गांधी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग ले। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है तथा बच्चों को इस किमती समय का सदुपयोग करना चाहिए, अनुशासन में रहकर शिक्षा को ग्रहण करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक क्रीडा तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले बच्चों को बधाई दी तथा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जमा दो कला संकाय में प्रथम सारिका, वाणिज्य में किरण कुमारी, दसवीं की इशिता, नौवीं की दीप्ति, आठवी के नितेश कुमार, एनएसएस में विशाल व कुसुम शर्मा को बेस्ट वालंटियर, नेशनल अंडर 19 में लड़कियों ने हैंडबॉल में संध्या, नितिका, आरती, हिमानी, दीक्षा व नेशनल लेवल हैंडबॉल में नितिका व संध्या को व अन्तरसदनीय खेलों में टैगोर सदन, सुभाष सदन, लक्ष्मीबाई व शिवजी सदन के बच्चों को इनाम देकर नवाजा गया। इस दौरान विद्यालय नवगांव में "शिक्षा की अखंड ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमे नवगांव स्कूल में तराशे गए मोतियों में से अमरनाथ गौतम, प्रेम लाल गांधी, सुरेन्द्र गांधी, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, ओमप्रकाश गांधी, रविंद्र गौतम को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपनी और से स्कूल को 11000 रूपये देने की घोषणा की। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों व अतिथियों को धाम की व्यवस्था की गई। जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ओम प्रकाश गांधी, विकास खंड अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल, नवगांव के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा, पंचायत प्रधान सुनंदा गौतम, जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम, भीम, नरेंद्र हांडा, आज्ञाराम शास्त्री, नरेश अवस्थी, नीम चंद ठाकुर, मनी राम शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ हेतराम वर्मा, नरेंद्र गुप्ता, सतप्रकाश, डॉ बाबू राम शर्मा, भीम सिंह ठाकुर, अमरदेव शर्मा, धर्मपाल शुक्ला, पूजा, सुनील कुमार, लेखराम ठाकुर, हरीश गुप्ता, नीना, योगेश, सरिता, रीता, दीप कुमार, जितेंद्र चंदेल, शिल्पा कुमारी, पवन, मीनाक्षी, हेमन्त, सचिन, एसएमसी सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।