बरायली झरना के पास निजी बस व मोटरसाइकिल में हुई टक्कर
( words)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत बरायली झरना के पास निजी बस व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई।जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक संगम अली पुत्र मुस्ताक अली गांव पमाया डाकघर कैमरी जिला रामपुर (यूपी) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आइजीएमसी रेफर कर दिया है।पुलिस थाना दाड़लाघाट ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।
