धुन्दन विद्यालय में रही मकर सक्रांति के त्यौहार की धूम
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में मकर सक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने प्रातःकालीन सभा में इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भारत उच्च परम्पराओं और संस्कृति की पावन भूमि है। समय-समय पर यहां अनेक त्यौहार मनाये जाते हैं जिनका पौराणिक महत्व वैज्ञानिक है। इस अवसर पर विद्यालय में सभी विधार्थियों तथा स्टाफ को लोहड़ी का व्यंजन स्वादिष्ट खिचड़ी, घी के साथ परोसी गई जिसका सभी ने आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने खिचड़ी आवंटन के पुनीत कार्य में सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम पंचयात प्रधान जगदीश चंद,प्रवक्ता पीसी बट्टू,पुरुषोतम शर्मा,नरेंद्र कपिला,राकेश शर्मा,नरेन्द्र लाल,सुमन बट्टू,कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू,अमर सिंह वर्मा,डॉ करुणा शर्मा,धर्म दत्त,वीना देवी,प्रवीन,सुषमा देवी,उर्मिला,गीता देवी,जाग्रति कपिल,अंजना,रंजना, जाग्रति,संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,नरेन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
