पवन गौतम ने दी नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में विस्तृत जानकारी
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हर बूथ पर जाकर नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में सुक्षमता पूर्वक लोगों को जानकारी बांटकर जागरूक किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत दाड़लाघाट के बूथ नंबर 28,29,30 और 31 से संबंधित गांव के लोगों को एकत्रित किया गया तथा जन जागरण अभियान के अंतर्गत उन्हें सीसीए से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई शंकाओं के समाधान भी कुशलता पूर्वक किए। मीडिया प्रभारी पवन गौतम तथा बूथ अध्यक्ष जगदीश शुक्ला व प्रकाश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और इस बिल पर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जो इस बाबत भ्रांतियां फैलाई जा रही है वे शरारतपूर्ण तथा तथ्यों से परे हैं। उन्होंने लोगों को उन भ्रांतियों से सजग रहने की अपील भी की।
