धुन्दन में मनाया गया सैनिक दिवस
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सेना दिवस मनाया गया। इतिहास प्रवक्ता अमर सिंह ने प्रातः कालीन सभा में बताया कि देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के साहसी और बहादुर सैनिकों के सम्मान और सलामी देने के लिए सेना दिवस मनाया जाता है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 15 जनवरी 1949 को स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने, तब से ही सेना दिवस मनाया जाता है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से एक है। अंत में उन्होंने विद्यालय परिवार को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी।
