धनीराम तनवर सहित अन्य सदस्यों ने किया शोक व्यक्त
( words)
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन मुख्यालय कुनिहार के प्रधान धनीराम तनवर, दीपराम ठाकुर, लेखराम कायथ, रतिराम शर्मा, गुरदयाल चौधरी, सन्तराम चन्देल, रूपराम ठाकुर, पतराम पंवर, जगदीश चौहान, मनीराम, बिना देबी, पुष्पा सूद, आशा ठाकुर, केदार सिंह वर्मा, राजेन्द्र शर्मा आदि ने दाड़लाघाट के गांव धमोग के पुलिस पेंशनर्ज बाबूराम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। तथा बाबूराम के परिवार के प्रति सवेंदना व्यक्त की है।
