नागरिकता देने का अधिकार है छिनने का नहीं: राकेश गौतम
सोलन जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किया नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) वर्तमान में देश के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने इसका विरोध कर रहे लोगों से उक्त कानून का अध्ययन कर कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने का आह्वान किया है। राकेश गौतम ने कहा कि एनआरसी लागू होने से देश में रह रहे मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह कानून केवल दूसरे देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने से संबंधित है। राकेश गौतम ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं। इससे लोगों को सतर्क रहना है। नागरिकता कानून संशोधन सभी के हित में हैं। इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का अधिकार है छिनने का नहीं। केंद्र सरकार सभी की हितैषी है और सबका साथ सबका विकास चाहती है। इसलिए नागरिकता कानून लाकर देश को मजबूत किया गया है। नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांगलादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिंदू, सिख,जैन,बौद्ध,पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। सचिव राकेश गौतम ने कहा कि इस कानून के तहत उपरोक्त देशों से उत्पीड़ित अल्पसंख्यक लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था वह सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे। राकेश ने कांग्रेस पार्टी सीएए के मुद्दे पर देशभर में मुसलमानों को भड़काकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। राकेश गौतम ने कहा कि वर्तमान में देशहित में प्रधानमंत्री का साथ दिया जाना चाहिए। कानून को लेकर पैदा भ्रम को दूर करने की जरूरत है न कि देश में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की। इस दौरान राकेश गौतम ने कानून का विरोध कर रहे लोगों का आह्वान किया है कि वह देश की संपत्ति से तोड़फोड़ न करें।
