गोवा में सूबेदार मेजर रमेश कुमार को किया गया समान्नित
गोवा की राजधानी पणजी में "सेना को जानो पहचानो" कार्यक्रम के अंतर्गत एक सम्मानीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गोवा के उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत केवलर, रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शिरकत की और सेना के वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दाड़लाघाट पंचायत के सूबेदार मेजर रमेश कुमार को सेना मेडल से नवाजा गया। बता दें रमेश कुमार वर्तमान में कर्नाटक के बेलगाम में कार्यरत हैं, उन्हें गोवा में बुलाकर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि गत 30 अगस्त को सोलन जिला से संबंध रखने वाले रमेश ठाकुर को जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराने हेतु भारतीय सेना द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। रमेश कुमार के इस सम्मान पर रमेश कुमार के परिवार,गांव वासियों सहित क्षेत्र में लोगों में ख़ुशी की लहर है।
