शिव शक्ति कलामंच कोठी के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दी जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच कोठी के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत शड़याणा तथा तोप की बेड़ तथा सप्तक कला रंगमंच के कलाकारों ने कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत चायल तथा सकोड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड़ ‘दादी री ब्यथा’ के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़कार 1500 रूपये की है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये किया गया है। कलाकारों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए पात्र व्यक्ति जिला कल्याण अधिकारी या तहसील स्तर पर तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को योजनाओं के लाभ समय पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐसी योजनाएं आरम्भ की हैं जो आम जन के जीवन में सार्थक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध हुई है। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं से मुख्य फसलों के लिए मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत गत दो वर्षों में 90150 किसानों को मुआवजा प्रदान करने के लिए 19.50 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। लोगों को अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की इन्ट्रा स्टेट पीडीएस राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता प्रदेश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे। अब उपभोक्ताओं को बार-बार अपना डिपू बदलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ताओं के लिए फोर्टिफाईड गेंहू आटा उपलब्ध करवाने की योजना भी आरंभ की गई है। इस आटे में आयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व हैं। यह आटा प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्यवर्धन के लिए सहायक सिद्ध होगा। सप्तक कला रंगमंच के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत चायल तथा सकोड़ी में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने उपस्थित लोगों को माईजीओवी हिमाचल पोर्टल और मुख्यमंत्री ऐप के बारे में बताया। लोगोे को बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से लोग अपने विचारों, सुझावों, प्रतिक्रियाओं और शिकायतों को सरकार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चायल के प्रधान महेश चंद, उपप्रधान अनिल वर्मा, वार्ड सदस्य प्रदीप शर्मा, ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेंद्र सिंह, उपप्रधान जितेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य बाबू राम, बीना, सुनंदा, ग्राम पंचायत शड़याणा की प्रधान मंजू, उपप्रधान हमिन्द्र, वार्ड सदस्य कपिल, मंजू, आशीष, पूनम, ग्राम पंचायत तोप की बेड़ के प्रधान मधु ठाकुर, उपप्रधान कर्मदत्त, वार्ड सदस्य कांता देवी, नरेश कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
.
