एचएचजी मनसाराम ने दिया आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण
( words)
राजकीय माध्यमिक पाठशाला शेरा में स्कूली छात्राओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश गृहरक्षा 11वी वाहिनी सोलन व नागरिक सुरक्षा द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त एचएचजी मनसाराम ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इस शिविर में छात्राओं ने आत्म सुरक्षा और अन्य आपदाओं से निपटने के तौर तरीके सीखे। स्कूल मुख्याध्यापक विजय कुमार शर्मा व अन्य स्टाफ तथा स्कूल प्रबंधन समिति ने इस शिविर का आयोजन करने के लिए विभाग का धन्यवाद किया।
