राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा में किया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा (मांगल) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान दीपचंद शर्मा ने की। इस मौके पर नौजवान समाजसेवी मस्तराम चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर ओर वंदे मातरम से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके उपरांत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम बच्चों द्वारा पेश किए गए, जिसमें फौजी की वर्दी पहनकर हम फौजी देश की शान और हिमाचली गिद्दा मशहूर रहा। इस कार्यक्रम को उपस्थिति सभी दर्शकों ने पसंद किया और तालियों से बच्चों का हौसला बढ़ाया। मुख्याध्यापक दया लाल शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्याध्यापक दया लाल शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान मस्तराम चौहान ने अपने अभिभाषण में बच्चों को नशे से दूर और अभिभावकों को अपने बच्चों पर पैनी नजर रखने को कहा। पूर्व बीडीसी सदस्य एवं मांगल के पूर्व प्रधान दीप लाल चौहान व बलबीर चौहान ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। दीपचंद शर्मा ने बागा मांगल की उपस्थित जनता को संबोधित किया। मंच संचालन प्रकाश चंद नेगी ने किया। पूर्व एसएमसी अध्यक्ष राकेश चौहान ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और ग्राम पंचायत मांगल से स्कूल के लिए सड़क सुविधा मुहैया कराने की सिफारिश की। मुख्यातिथि चौहान कृष्णा ने इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों को अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करने को कहा तथा बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा बच्चों के माता-पिता से अपने बच्चों की जानकारी लेने हर माह स्कूल में आने को कहा। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि चौहान कृष्णा, मस्तराम चौहान, दीपचंद शर्मा ने बच्चों को शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर मांगल कांग्रेस अध्यक्ष चौहान कृष्णा, पंचायत प्रधान दीपचंद शर्मा, नौजवान समाजसेवी मस्तराम चौहान, पूर्व बीडीसी सदस्य एवं पूर्व मांगल के प्रधान दीप लाल चौहान, मुख्याध्यापक दया लाल शर्मा, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष राकेश चौहान, बीआरसी धुन्दन नरेंद्र शर्मा, आदर्श महिला मंडल बागा की अध्यक्षा सुखदेई चौहान, उपप्रधान लता चौहान, सचिव सरला चौहान, कोषाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, निशा चौहान, सत्या चौहान, कौशल्या चौहान, बागा वार्ड दो की सदस्य सुरेंद्रा पंवर, करोग महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश कुमारी, करोग वार्ड सदस्य बनीता चौहान, समाजसेवी शेर सिंह कौंडल, बाबूराम पंवर, रतिराम कौंण्डल, मांगल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा, रीना, शीतल, प्रकाश चंद नेगी, बागा थाना प्रभारी भूपेंद्र, सीटू यूनियन बागा के अध्यक्ष बलबीर चौहान, सचिव संजय पंवर, एसएमसी के सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
