परिवहन विभाग ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
( words)
दाड़लाघाट में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने ट्रक ऑपरेटरों व चालकों को सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा विष्य पर जागरूक किया गया। आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा ने कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि 11 से 17 जनवरी तक चले इस 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चालकों को वाहन चलाते समय सावधनी बरतने और जीवन रक्षा के लिए उपयोगी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।इस दौरान विभाग द्वारा जारी कलेंडर भी चालकों में वितरित किए गए। जारूकता अभियान के दौरान देवेंद्र अत्री, कृष्ण चंद, हेम पाल और नरेंद्र शांडिल मौजूद थे।
