•   Wednesday Oct 29

नुक्कड़ ‘लम्बरदार’ से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

( words)
नुक्कड़ ‘लम्बरदार’ से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

ग्राम पंचायत नगाली, झाझा, काबाकलां तथा बोहली में नुक्कड़ ‘लम्बरदार’ ने गाकर बताई कल्याणकारी योजनाएं। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में जन-जन को अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। विभाग से संबंद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकार उपस्थित जनसमूह को जहाँ प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की गई योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं वहीं नशे से दूर रहने का संदेश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में सप्तक कलारंग मंच के कलाकारों ने कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत नगाली तथा झाझा में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कलाकारों ने नुक्कड़ ‘लम्बरदार’ के माध्यम से नशे के मकड़जाल में फंसते युवाओं को नशे से दूर रहने तथा सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने के विषय में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। लोगों को बताया गया कि पारिवारिक मूल्यों का क्षरण युवाओं में बढ़ती नशे की लत के लिए बड़ा कारक बन कर उभरा है। यदि बच्चों को अपनी संस्कृति एवं लोकाचार की सही जानकारी दी जाए तो बच्चे भविष्य के बेहतर नागरिक बन सकते हैं। कलाकारों ने बताया कि युवा पीढ़ी को यह बताया जाना आवश्यक है कि जीवन में वही युवा देश, समाज तथा परिवार के प्रति उचित जिम्मेदारी निभा पाते हैं जो नैतिक एवं पारिवारिक मूल्यों पर चलकर कर्त्वय पालन करते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों और बच्चों के बीच सही समझ और तालमेल का होना आवश्यक है। अभिभावकों को युवाओं के साथ नियमित संवाद करते रहना चाहिए तथा उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि युवा अपने घर पर ही परेशानियों का तार्किक निदान प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की गई अन्य योजनाओं के बारे में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। शिवशक्ति कलामंच के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत काबाकलां तथा बोहली में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 107.11 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है तथा इस अवधि में 3556 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। कलाकारों ने बताया कि इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 50 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए संयंत्र व मशीनरी में 40 लाख रुपये तक के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। योजना के तहत महिलाओं को 30 प्रतिशत तक उपदान प्रदान किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 40 लाख रुपये तक के ऋण पर 3 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत ब्याज उपदान भी दी जाती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत काबाकलां की प्रधान आशा ठाकुर, उपप्रधान राजेश, वार्ड सदस्य कमलेश, ग्राम पंचायत बोहली के प्रधान कमलेश, उपप्रधान भीम सिंह, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान कलावती, उपप्रधान कुंदन सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य सत्या देवी, प्रोमिला देवी, ग्राम पंचायत झाझा के प्रधान मान सिंह, वार्ड सदस्य जोगिंद्र, पुष्पा वर्मा, राम गोपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 
 
 
 
 
 
2 of 3,682
 

Sign up for the latest of First Verdict

Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!