अब विद्यार्थी देंगें तनाव रहित परीक्षाएं
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। परीक्षा पर चर्चा के तीसरे संस्करण का उद्देश्य परीक्षा तनाव दूर करना है। इस कार्यक्रम का प्रसारण 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दिखाया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर सहित सभी अध्यापक गण मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को बताया कि इस कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य को ध्यान में रखकर तनाव रहित परीक्षाएं दो व विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
