बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
( words)
सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अर्की के वृत डुमेहर के आंगनबाड़ी डुमेहर 2 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ली गई व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इसमें वृत पर्यवेक्षक सुनीता शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सुनीता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन्धु पाल,उषा देवी,रीता,रीना पाल व पूजा ठाकुर सहित उपस्थित लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाने की शपथ ली।
