आकस्मिक निधन पर व्यक्त किया शोक
( words)
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई के मुख्य सचिव जे डब्ल्यू ओ कंवर सिंह गर्ग गाँव उपरली बेहली कुनिहार के आकस्मिक निधन पर इकाई के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व लीग के सभी पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। कैप्टन रणधीर सिंह ने कहा है कि हम सब इनकी आकस्मिक मृत्यु पर काफी दुखी है। लीग को इनकी क्षति पूर्ति की भरपाई करना मुश्किल है। हम सब इनकी आत्मा की शांति व परिवार को इस दुख को सहन करने की भगवान से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि कंवर सिंह गर्ग मृदु भाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।
