जगत प्रकाश नड्डा के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर जिला सोलन में खुशी की लहर
जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने पर भाजपा जिला सोलन में खुशी का माहौल है । उनकी ताज पोशी पर जिला के अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ,लोक सभा के पुर्व सांसद वीरेंदर कश्यप,पुर्व विधायक गोविंद राम,कृशन लाल ठाकुर,विनोद चंदेल,प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल,सोलन से प्रत्याशी रहे राजेश कस्यप,प्रदेश कार्यकारणी के सद्स्य अमर सिंह ठाकुर,राकेश भारद्वाज,बालक राम शर्मा,जिला उपाध्यक्ष हेम राज गौतम,तिर्था नंद,दौलत राम,राजेश महाजन,बलविंदर,कला ठाकुर,महासचिव अमर सिंह परिहार,नंद राम,सचिव हरदीप,श्रवन चंदेल,राकेश गौतम,रोशन लाल,सुषमा देवी,कौसल्या कँवर,अनिल गर्ग,सुरेश जोशी,विनोद तनवर,मिडिया प्रभारी हरबंस पटियाल,सह मिडिया प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ,मुकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर,कार्यालय सचिव विवेक डो भाल,पुर्व महा सचिव लोकेश्वर शर्मा,संजीव कस्यप,सहित सभी मंडलो के अन्ये पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी हैं । जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी 20करोड़ सद्स्यो वाली पार्टी है उसका अध्यक्ष हिमाचल जैसे छोटे से राज्य से बनना बहुत ही गौरव की बात है । प्रदेश का सौभाग्य है इस के लिए हम प्रधान-मंत्री मोदी और अमित शाह जी का अत्यन्त आभार व्यक्त करते हैं । इन्दर पाल शर्मा ने कहा नड्डा एक बहुत ही सुयोग्य,कर्मठ,अनुभवी और प्रतिभा शाली ब्यक्ति हैं । उनके नेतृत्व में भाजपा देश और प्रदेश में नये आयाम स्थापित करेगी।
