कार ने ओवरटेक करते हुए मारी युवक को टक्कर
( words)
दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत हरिराम सुपुत्र बृरजु राम गांव बरायली, डाकघर दाड़लाघाट, तहसील अर्की ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि जब वह स्यार में मैकेनिक के पास अपने ट्रक का काम करवा रहा था और सड़क के किनारे खड़ा था तो उस समय एक भूरे रंग की कार ने ओवरटेक करते हुए उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण उसके दाहिने पांव में चोट आई। उसे वहां से स्थानीय लोग इलाज हेतु अस्पताल ले गए।कार की गति बहुत तेज थी, जिस कारण वह उसका नंबर नहीं पढ़ सका। यह हादसा किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के कारण हुआ है। पुलिस ने धारा 279,337 आईपीसी 187 मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
