एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद ने किया दो हीटरों का दान
( words)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरा में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान प्रकाश चंद ने विद्यालय को दो हीटर दान किए। सर्दी में ठंड के प्रकोप को देखते हुए एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद ने यह हीटर दान देने का फैसला लिया। पाठशाला को इनका हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इससे पूर्व भी वह पाठशाला को दो दलिचे (दरी) दान दे चुके हैं। पाठशाला प्रभारी बृजलाल शर्मा व अध्यापिका हीरा देवी ने इस नेक कार्य के लिए प्रधान प्रकाश चंद का धन्यवाद किया। पाठशाला में इनके नेतृत्व में बहुत से विकास कार्य पूरे करवाए जा रहे हैं।
