एमएलजेड पब्लिक स्कूल कशलोग में मॉक ड्रिल का आयोजन
( words)
अग्निशामक विभाग व होमगार्ड के कर्मचारियों ने एमएलजेड पब्लिक स्कूल कशलोग में बच्चों को आग व भूकंप जैसी आपदा से निपटने के कुछ सरल तरीके दिखाए। उन्होंने बताया कि आपदा पर काबू करने के लिये सूझ बूझ से काम करें।इस अवसर पर धर्म सिंह, मदन लाल, अमर सिंह व कर्म चंद ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया। विद्यालय की अध्यापिका नीलम गौतम, अम्बिका गुप्ता, हेमलता, संतोष, रितिका ने भी बच्चों के साथ आगजनी की घटनाओं में सबसे पहले आग के प्रकार का पता लगाना और तुरंत कार्यवाही करना ताकि जान मान की हानि को कम किया जा सके।
