नुक्कड़ ‘श्यामू बेरोज़गार’ से बताई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 8,000 उम्मीदवारों को पंजीकृत किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत पूजा कलामंच बाड़ीधार सरयांज के कलाकारों ने आज नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नवाग्राम तथा घोलोवाल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में दी। इन ग्राम पंचायतों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां लोगों का मनोरंजन किया वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘श्यामू बेरोज़गार’ के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक 7627 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। कलाकारों ने बताया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक-युवतियों को लैब तकनीशियन, प्रोडक्शन अथवा मशीन ऑपरेटर, मेडिकल सेल्ज रिप्रेजेन्टेटिव, क्वालिटी कन्ट्रोल केमिस्ट इत्यादि के लिए 3 से 5 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने लोगों को योजना का लाभ लेने का तरीका एवं जरूरी दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की। कलाकारों ने लोगों को बताया कि प्रदेश में 26 हजार युवाओं को लघु अवधि का कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश के 38 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 3000 युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं राज्य के एक समान विकास के लिए नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष के बजट में न केवल पिछले वर्ष की योजनाओं को और गति प्रदान की है अपितु विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार का जनमंच कार्यक्रम आम लोगों की समस्याओं को घरद्वार पर सुलझाने का बेहतर माध्यम बना है। उन्होंने कहा कि जनमंच में लोग किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्रदेश सरकार के मंत्री की उपस्थिति में हल करवा सकते हैं। इससे जहां लोगों के समय व धन की बचत हो रही है वहीं आम लोगों को त्वरित न्याय भी उपलब्ध हो रहा है। कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नशा निवारण हेल्पलाईन नंबर 1908 शुरू किया गया है। कलाकारों ने समूह गीत ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से जल से कृषि को बल योजना, सौर सिंचाई योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच तथा सहारा योजना की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवाग्राम की प्रधान सुशीला ठाकुर, उपप्रधान लज्जा राम, बीडीसी सदस्य बलबीर, समाजसेवी ज्ञान ठाकुर, ग्राम पंचायत घोलोवाल की प्रधान जसविंद्र कौर, उपप्रधान बग्गा राम, समाजसेवी बलविंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
