अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा को एक वर्ष पूरा, नहीं हुआ सरकारी नोटिफिकेशन जारी
कुनिहार विकास खण्ड के तहत कुनिहार में 25 जनवरी 2019 को पूर्ण राजयत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा रावमापा छात्र कुनिहार को अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा को लगभग एक वर्ष पूरा होने पर भी अभी तक इसकी घोषणा की सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी न होने पर क्षेत्र वासियों में काफी निराशा व रोष व्याप्त है। हर शख्स मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पूरा न होने की चर्चा कर रहा है। इस बारे लोग लगातार मुख्यमंत्री सकंल्प योजना के तहत जनहित शिकायत 1100 नम्बर पर भी कॉल कर रहे है। लोगो का कहना है कि अगर एक साल पहले मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा ही पूरी न हो तो अन्य विधायक व मन्त्रियों की घोषणाऐं कंहा पूरी होंगी। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, भागमल तनवर, गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, राजेन्द्र कँवर, बाबूराम तनवर, दीपराम ठाकुर, बलबीर चौधरी, विनोद जोशी इत्यादि ने अपने सँयुंक्त ब्यान में एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मुख्यमंत्री संकल्प योजना के अनुसार सभा के प्रधान ने कुनिहार की जनहित की शिकायत 1100 नम्बर पर की जिसमे कोठी पँचायत के गाँव कोठी घाटी में करीब 55 साल पहले कुनिहार से पूर्व मंत्री स्वर्गीय ठाकुर हरिदास ने 29 बीघा 4 बिस्वा भूमी शिक्षा विभाग के नाम करवाई थी, मगर आज तक विभाग ने इस जमीन जिसकी इस समय कई करोड़ो में कीमत है इस्तेमाल नहीं किया। सभा के प्रधान ने कहा कि शिकायत नम्बर पर शिकायत दर्ज करने के बाद जवाब मिला कि कोठी घाटी में शिक्षा विभाग की इस जमीन पर अटल आदर्श विद्यालय खोलने पर विचार किया जा रहा है। सरकार के इस जवाब से लोगों में राजयत्व दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के पूरे होने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा सभा ने कुनिहार सिविल अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की सालों से मांग पर भी 1100 नम्बर पर शिकायत की तो जवाब में एम्बुलेंस बारे एजेंसी के अध्यक्ष को आगाह करने की बात कही गई है। सभा ने प्रदेश सरकार से कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा को पूरा करने सहित अन्य जनहित की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है।
