एस वी एन स्कूल मनाएगा अपना चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
एस वी एन स्कूल बडोरघाटी(कुनिहार) अपना चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से आयोजित करेगा। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग व लूपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह 24 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें डॉ आर के अभिलाषी चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। तो वहीँ डॉ ललित अभिलाषी प्रो चांसलर विशेष अतिथि व डॉ नर्वदा अभिलाषी व डॉ प्रोमिला अभिलाषी गणमान्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट रखी जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। एस वी एन विद्यालय परिवार व एस एम सी द्वारा सभी अभिभावकों से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है। कार्यक्रम सुबह ठीक 10:30 बजे आरम्भ होगा।
