राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमदार में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमदार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के सचिव रतन सिंह पाल रहे जब की कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने की। उनके साथ जिला मीडिया सहप्रभारी इन्द्रपाल शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में पहुँचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों का स्वागत और सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा स्कूल की उप्लबधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय परिवार और स्कूल प्रबंधन को समारोह की बधाई दी। उन्होने बच्चों को अपने माता-पिता के सपनो को साकार करने और अपने गुरूजनो व बड़ो का आदर करने के साथ नशे से दूर रहने का आह्वान किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई मांगो के बारे में मुख्यातिथि ने कहा की वे इन्हें सरकार तथा प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधन करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। अंत मे मुख्यातिथि द्वारा मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह, भगत सिंह बहलवाल, ग्राम पंचयात की प्रधान सुमन देवी, देवेन्दर राणा, राम कुमार शास्त्री, गीता राम, ओम प्रकाश, बलदेव सिंह, सोहन लाल, कृशन लाल, देविंदर शर्मा, सरवन कान्ता, जगत सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेंदर कुमार, स्कूल स्टाफ और अभिववाक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
