गोवंश को जल की समस्या से मिलेगी निजात
( words)
दाड़लाघाट में चल रहे मेरा मित्र गौ सेवक श्री राधे कृष्णा गौ वंश मठ पछिवर में कई दिनों से चल रही पीने के पानी की समस्या का हल उपायुक्त सोलन तथा अधिशासी अभियंता अर्की एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी सचिव रतनपाल के नेक प्रयासों से निकाल लिया गया है। इन सभी के प्रयासों के फलस्वरूप इस समस्या के निवारण हेतु कार्य प्रारंभ हो चुका है। बहुत जल्द गोवंश को जल की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस पुण्य कार्य हेतु गो सेवक मठ के अध्यक्ष भारत भूषण गौतम व समस्त गो सेवकों सहित पछिवर वासियों ने भी उपायुक्त सोलन, अधिशासी अभियंता जल एवं सिंचाई विभाग अर्की तथा हिमाचल प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी सचिव रतन पाल का आभार व्यक्त किया है।
