"बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" बारे में एक कार्यक्रम का आयोजन उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान अध्यापिका डॉ अनीता देवी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' अभियान की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के दवारा हरियाणा के पानीपत नामक स्थान से 22 जनवरी, 2015 को शुरू किया गया था। इस अभियान का मुख्य उदेश्य बेटियों को शिक्षित करना, उचित देखभाल, लैंगिक भेदभाव, अत्याचार तथा घरेलू हिंसा को कम करना तथा लोगों को इस योजना से जागरूक करना है। इस अवसर पर प्रवक्ता पुरुषोतम शर्मा, नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, सुमन बट्टू, संतोष बट्टू, अमर सिंह वर्मा, डॉ करुणा शर्मा, धर्म दत्त, राकेश रघुवंशी, वीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, जागृती कपिल, अंजना, रंजना, जागृती, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेंदर कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
