शिक्षा उपनिदेशक पुष्पा कांडा ने किया विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का शिक्षा विभाग उपनिदेशक निरीक्षण विंग द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण टीम में शिक्षा उपनिदेशक पुष्पा कांडा, प्रधानाचार्य डॉ अलका शर्मा तथा मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने प्रातः 9:00 बजे के बाद विद्यालय में पहुंचकर रूटीन निरीक्षण की शुरुआत की। इस टीम ने निरीक्षण के दौरान स्कूल कैश बुक, सभी प्रकार के फंडज की कैश बुक, आरएमएसए, एसएसए, स्कूल सैक्सुअल हरासमेंट कमेटी का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की लाइब्रेरी, क्लासरूम्स, सर्विस बुक्स, शौचालय, मिड डे मील इन सभी का निरीक्षण भी किया। शिक्षा उपनिदेशक पुष्पा कांडा ने बताया कि विद्यालय के सभी रिकॉर्ड दुरूस्त पाए गए। विद्यालय के ग्राउंड में खनन का कार्य चला हुआ है जिस वजह से विद्यालय परिसर में सफाई में कमी पाई गई। शिक्षा उपनिदेशक ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व कुछ क्लास रूम्स में सफेदी करने की हिदायत भी दी। उन्होंने विद्यालय की चुस्त-दुरुस्त कार्यप्रणाली की सराहना भी की।
