प्राकृतिक आपदा से बचाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायत स्तर पर ग्राम आपदा प्रबंधन समितियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समन्वयक अपूर्वा मारिया ने दी। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत कोट, बाशा तथा वाकना के ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदो से निपटने की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जिला में ग्राम स्तर पर सभी को आपदा के विषय में जागरूक बनाने तथा आपदा से बचाव के उपायों का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन को सुनियोजित रूप से कार्यान्वित करने के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम आपदा प्रबंधन समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों का गठन जिला की सभी ग्राम पंचायतों में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवी संस्था डोयेर की अनुराधा व उनकी टीम ने ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की। गृह रक्षा विभाग के गृह रक्षक टी आर शर्मा द्वारा खोज एवं बचाव के विभिन्न तरीकों के साथ आग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इन आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य जिला की सभी 211 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में जागरूक करना है ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम किया जा सके और प्रशिक्षित स्वयंसेवी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अभी तक कण्डाघाट विकास खंड की 06 ग्राम पंचायातों के लगभग सौ सदस्यों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में जागरूक किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रलेख समन्वयक गौरव मेहता, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।
