समेकित बाल विकास परियोजना के तहत बैठक आयोजित

समेकित बाल विकास परियोजना के तहत खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत गठित खण्ड टास्क फोर्स की सोलन तथा धर्मपुर खण्डों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने की। रोहित राठौर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कर्मचारी निश्चित समय अवधि में आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का निरीक्षण करें तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में अभिवावकों को उचित परामर्श प्र्रदान करें। उन्होंने कहा कि इससे दीर्घ अवधि में बच्चों को स्वस्थ रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य निरीक्षण की तिथि की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले से उपलब्ध करवाई जाए ताकि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी लड़की का जन्म चयनित बीपीएल परिवार में हुआ है और उन्हें ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही 12,000 रूपये की राशि नही मिली है तो पात्र अभिभवावक एसडीएम कार्यालय या खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि ‘बेटी जन्मोत्सव’ के अन्तर्गत विकास खण्ड सोलन में 72,000 रूपये जबकि विकास खण्ड धर्मपुर में 87,532 रुपए की राशि व्यय की गई। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी घरों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ योजना के स्टीकर चिपका कर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों, रैलियों तथा विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। रोहित राठौर ने कहा कि सोलन जिला में लिगांनुपात में बढ़ौतरी करने के लिए शीघ्र ही उपायुक्त सोलन की अगुआई में एक व्यापक कार्य योजना पर कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह प्रयास करेगा कि केन्द्रित सघन जागरूकता अभियान के माध्यम से जिले में लिगांनुपात को बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उन सभी आंगनबाडी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे जहां अभी यह व्यवस्था नहीं है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डा.वी.के.गोयल, खण्ड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर रवि कुमार बैंस, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन पवन गुप्ता, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर वीना कश्यप उपस्थित थे।