युवा वर्ग ले सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा: प्रकाश चंद
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। प्रातः कालीन सभा में कॉमर्स प्रवक्ता नरेंद्र कपिला ने अपने वक्तव्य में बताया की "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" राष्ट्रीय नारे से अंग्रेजी शासन की नींद को हिलाने वाले सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। देश को स्वतंत्र करवाने के लिए आजाद हिंद काज का गठन किया गया। आजादी की जंग में शामिल होने के लिए भारतीय सेवा की आराम देह नौकरी ठुकरा दी। उपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने अपने संबोधन में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का युवा वर्ग अवश्य उनके जीवन से प्रेरणा लेगा।
