कुनिहार: जिला स्तरीय संस्कृत ज्ञान स्पर्धा का आयोजन
( words)
हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला द्वारा रावमापा कन्या कुनिहार में जिला स्तरीय संस्कृत ज्ञान स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 35 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अकादमी के सचिव डॉ भक्त वत्सल व विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। गोबिन्द राम शर्मा पूर्व विधायक मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिन्हें स्कूल प्रबंधन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, समाज सेवी मैडम पुष्पा, नन्द किशोर शास्त्री, सुरेश जोशी, समन, कैलाश कौशल आदि मौजूद रहे।
