वीरेंद्र कंवर करेंगे ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
( words)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य पालन तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 26 जनवरी, 2020 को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा की वीरेंद्र कंवर सर्वप्रथम प्रातः 10:40 बजे कोटलानाला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रातः 11.05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित भी करेंगे।
