बघाट बैंक मे चली गोली, कर्मचारी की मौत
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे 105 पर स्तिथ बघाट बैंक में अचानक गोली चलने के कारण एक बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना वीरवार करीबन 2 :30 बजे के आस पास की बताई जा रही है। जब बैंक में लंच हुआ था तो बैंक का सुरक्षा कर्मी लंच करने के लिए बाहर चला गया और अपनी बन्दूक बैंक में ही छोड़ दी। उसके बाद बैंक कर्मी रमन कुमार से अचानक गोली चल गई और रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। रमन कुमार बीते चार सालो से बघाट में बतौर चपरासी के पद पर नौकरी कर रहा था। फ़िलहाल पुलिस ने मौके का जायज़ा लेकर मामला दर्ज करके आगामी जाँच शरू कर दी है। पुलिस का कहना है की जाँच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायज़ा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और बैंक को सील कर दिया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी नालागढ़ चमनलाल से जब उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा की पुलिस को सूचना मिली थी की बैंक मे गोली चली है तो वह मौके पर पहुंचे और इस घटना में एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गए है। जो की बैंक का ही कर्मचारी था। डीएसपी ने बताया है की पुलिस ने बन्दूक कब्जे मे लेकर उसे जाँच के लिए फॉरेंसिक लैब शिमला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा की पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट और जाँच के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। सूत्रो की माने तो हर रोज की तरह करीबन 2:30 बजे के आस पास लंच का समय चल रहा था तो बैंक का सुरक्षाकर्मी अचानक अपनी बन्दूक बैंक मे ही रखकर लंच करने के लिए चला गया। इस बैंक मे ही काम करने वाले एक कर्मचारी ने बन्दूक पकड़ी और अचानक उसके हाथ से गोली चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
