राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में मतदाता दिवस पर ली शपथ
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में बीएलओ सावित्री देवी, स्टाफ व बच्चों ने मतदाता दिवस पर शपथ ली। इस अवसर पर पाठशाला के वरिष्ठ स्नातक अध्यापक (कला) देव राज सुशील ने बच्चों को मतदान दिवस की महत्ता बताई। बीएलओ सावित्री देवी ने भी वोटर कार्ड समय पर बनवाने व अपने मत का प्रयोग करने पर ज़ोर दिया। पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य कारण मतदान को लेकर होते कम रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस को प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया।18 वर्ष पूरा होने पर प्रत्येक युवा का यह कर्तव्य बन जाता है कि वह अपना वोटर कार्ड समय पर बनवा ले और इसका प्रयोग सभी चुनावों में करे।इस अवसर पर रेखा राठौर, देवराज सुशील, ललित कुमार गांधी, उर्मिला देवी, सुषमा ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार, अंजू कुमारी, अशोक कुमार, लीला राम, कलावती, हीरा गांधी, प्रोमिला, सावित्री देवी व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
