दी एसवीएन स्कूल में रही वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम
शुक्रवार को दी एसवीएन स्कूल बडोरघाटी(कुनिहार) ने अपना चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में डॉ आर के अभिलाषी(चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी)ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, तो वन्ही डॉ ललित अभिलाषी प्रो चांसलर विशेष अतिथि व डॉ नर्वदा अभिलाषी, डॉ प्रोमिला अभिलाषी गणमान्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन व सरस्वती वन्दना से हुआ। विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्कूली विद्यार्थियों ने एक से बड़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमे हिमाचली नाटी, कब्बाली, पंजाबी गीधा, हरयाणवी, राजस्थानी डांस व हिन्दी गीतों का उपस्थित लोगो ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बच्चों ने योगा के अनेक आसन कर खूब तालियां बटोरी तो वन्ही बच्चों ने समाज मे फैल रही कुरीतियों से दूर रहने का सन्देश भी लघु नाटक के माध्यम से दिया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो व विद्यालय की सराहना करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर जीवन मे सफल होना है तो अपने अभिभावकों व गुरुजनों के दिखाए हुए मार्ग पर चले,तब कोई भी रुकावट तुम्हारी मंजिल को नही रोक सकती। अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के होनहार व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय चेयरमैन टी सी गर्ग ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग, निर्देशक लूपिन गर्ग, प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा,एस एम सी अध्यक्ष मदन कपूर ,भूपेन्द्र ठाकुर प्रधानाचार्य रावमापा कुनिहार ,पुष्पा गर्ग, हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ,समाज सेवी कौशल्या कंवर, प्रतिभा कंवर ,राकेश कालरा, शेर सिंह, आरपी जोशी, सीमा महंत, आर एस रावत, देवी राम तनवर, रणजीत पाल, सहित अभिवावक वर्ग मौजूद रहे।
यह बच्चे हुए सम्मानित:-
शिवेन शर्मा, प्रणव राणा, रिदित, रेवा परिहार, दक्ष, अनवी, गीतांजलि ठाकुर, शिवांश, चेतना, तनवी जुनेजा ,दिवेश ठाकुर, अलंकृता, वैष्णवी तोमर, याशिका जोशी, सृष्टि चौहान आदि बच्चों को विद्यालय की वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया गया।
