वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों ने किए रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
25 जनवरी 2020 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिगल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल रहे उनके साथ मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपाध्याय, मण्डल महामंत्री यश पाल कश्यप, इन्दर सिंह पाल उपस्तित रहे। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया, प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी व मुख्य अतिथि के समक्ष कुछ समस्याएं रखी। मुख्य अतिथि ने समस्याओं का निदान करने का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों को अपने माँ बाप के सपनों को पूरा करने तथा समाज मे फैल रहे नाना प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने बच्चों व अभिभावकों को सीएए व एन आर सी के बारे विस्तार से जानकारी दी। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उन्होंने 5100 सौ रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर प्रधान मंजू बाला, भगत सिंह वहलवाल, सुन्दर राम, विनोद कुमार, अजीत शर्मा, रामस्वरूप वर्मा, राजकुमार, देव राज, सुरेंद्र कुमार, खेम चंद, श्याम लाल ,श्याम सिंह, महिलामण्डल प्रधान बिमला, रामपाल, संदीप कुमार, बलदेव, मुकेश सहित स्थानीय लोगों व अभिवावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के लिये पुरष्कृत किया गया। जिसमें आयुष व अनीश कुमार, मोहित, साहिल, रोहन, पार्थ, जसविंदर , नीरज कुमार, घनश्याम, विकास, अर्जुन और पुनीत आदि को मूख्य अतिथि ने पुरष्कृत किया।
