राजकीय प्रारंभिक व माध्यमिक पाठशाला स्यावां में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम
राजकीय प्रारंभिक व माध्यमिक पाठशाला नगर स्यावां में 'मेरे विद्यालय से निकले अनमोल मोती' कार्यक्रम तथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त उपनिदेशक सोलन हरदेव सिंह ने शिरकत की। जबकि पुराने छात्रों दुर्गा नंद शास्त्री, सुशील आंगीरस, कैलाश भारद्वाज, ज्ञानचंद, गोपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण भारद्वाज, राकेश, सुरेश कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय परिवार ने मुख्यातिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रभारी हमेद्र गुप्ता ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सभी का मन मोहा।समारोह में मेरे विद्यालय से निकले मोती के तहत पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया। पुराने छात्रों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय प्रबन्धन का धन्यवाद किया व बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वार्षिक पारितोषिक वितरण के अंतर्गत 2019- 20 शैक्षणिक सत्र के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनसा राम पाठक, जगदीश चन्द, चैतराम, भूपेंद्र ठाकुर प्रधानाचार्य रावमापा कुनिहार, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अर्की, खण्ड स्रोत समन्वयक प्रारंभिक अर्की व केंद्रीय मुख्य शिक्षक कुनिहार व अभिभावक उपस्थित रहे।
