धुन्दन के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे प्रकाश चंद बट्टू ने किया ध्वजारोहण
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस और एनसीसी इकाई ने 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया। उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन एनसीसी अधिकारी सुमन बट्टू ने गणतंत्र दिवस का अर्थ बताते हुए संविधान निर्माताओं को याद किया। नरेंद्र कपिला ने अपने वक्तव्य में संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू ने अपने संबोधन में लंबे समय से चली गुलामी के बाद मिली आजादी व संविधान को सहेज कर रखना होगा। एनएसएस स्वयंसेवी चेतना ने कविता, गीतांजलि ने वक्तव्य व विशाखा ने संविधान की प्रस्तावना रखी। एनसीसी इकाई ने देश भक्ति गीत गाया। उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र की शुभकामनाएं दी व महापुरुषों व वीरों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
