एक बार फिर बने रूपसिंह ठाकुर अर्की ब्लॉक के अध्यक्ष
रूपसिंह ठाकुर के दूसरी बार अर्की ब्लॉक कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर उनकी गृह पंचायत देवरा व अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी जनो में भारी खुशी का माहौल है। नवनियुक्त ब्लॉक अर्की कांग्रेस अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के पुनः अर्की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह व पी सी सी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ का धन्यवाद व्यक्त करने शिमला में मिले । उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने उन्हें दोबारा यह दायित्व देकर उन पर जो विश्वास जताया है। उसके लिए वह इन नेताओं के आभारी है। उन्होंने कहा कि वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे तथा दिन रात उनके निर्देशन व दिशा निर्देश से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उंन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अर्की से पुनः कांग्रेस का उम्मीदवार विजयी होगा।
