मूटरु महादेव इलेवन ने किया फाइनल का खिताब अपने नाम
( words)
ऐतिहासिक चौगान मैदान में ए पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। समारोह में फुटबॉल के नेशनल प्लेयर रहे कमल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि तथा मूटरु महादेव के प्रेम गिरी जी महाराज विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में 60 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सपार्टन टीम को हराकर मूटरु महादेव इलेवन ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 15हजार की राशि, ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 71सौ की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भूपेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र त्यागी, भीम सिंह ठाकुर, इमरान खान, अशोक ठाकुर, मनोहर ठाकुर, यशपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
