सोलन व धर्मपुर में हुआ चिट्टा बरामद
26 जनवरी 2020 ,मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुमार अन्वेषण अधिकारी, पुलिस थाना सोलन ने कर्मचारियों सहित 1।38 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया। उन्हें ख़ुफ़िया रूप से सुचना मिली कि रोहित उर्फ रिंकू अपने कमरे में हैरोइन/चिट्टा सेवन करने व बे चने का काम करता है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दो युवकों से तीन अधजले 10 रुपये के करंसी नोट, दो लाइटर व तीन छोटे टुकड़े अधजले फायल पेपर तथा 1।38 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ़्तार किया। सुचना अनुसार युवको की पहचान 21 वर्षीय रोहित (कुनिहार) और 22 वर्षीय अमन कौशल (चम्बाघाट) है।
वहीं, 27 जनवरी 2020 को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। धरमपुर राजमार्ग पर एक स्कूटी कि तलाशी लेने पर कुल 5 645 Kg चुरा पोस्त बरामद किया गया। स्कूटी चालक का नाम बिट्टू (पंचकूला ) बताया गया है।
