पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार
( words)
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सोलन के अध्यक्ष नरेंद्र कपिला ने हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा का स्वागत किया है और अपने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।ज्ञात रहे अब तक 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जो अब 153 फीसदी कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इससे पेशनरों और कर्मचारियों को 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सोलन के संगठन मंत्री अमर देव शर्मा,जिला मंत्री गगन चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा व सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया है।
