एसएमसी प्रधान ने विद्यालय को दान किए हीटर
( words)
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सेरा स्कूल में प्रबंधन समिति के प्रधान प्रकाश चंद ने विद्यालय को तीन हीटर दान स्वरूप भेंट किए है। एसएमसी प्रधान प्रकाश चंद ने बताया की क्षेत्र में बढ़ रहे ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए उन्होंने हीटर दानकरने का फैसलाकिया है। मुख्याध्यापक विजय शर्मा व समस्त स्टाफ ने इस नेक कार्य के लिए प्रधान प्रकाश चंद का धन्यवाद किया। स्टाफ ने कहा की इनके नेतृत्व मेंपाठशाला में बहुत से विकास कार्य पूरे करवाए जा रहे हैं।
