योजनाओं की सफलता के लिए बैंकों द्वारा लाभ समय पर पंहुचाए जाने आवश्यक
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि आर्थिक सम्पन्नता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की सफलता के लिए बैंकों द्वारा लक्षित वर्गों तक लाभ समय पर पंहुचाए जाने आवश्यक हैं। उपायुक्त आज यहां जिला के अग्रणी यूको बैंक द्वारा निर्धारित 158वीं जिला सलाहकार समीति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों को वित्तीय एवं अन्य लाभ प्रदान किए जाते हैं। इस दिशा में बैंकों द्वारा समय पर अपेक्षित कार्यवाही कर लाभार्थियों तक पंहुचना योजना की सफलता की गारन्टी है। उन्होंने सभी बैंको से आग्रह किया कि इस दिशा में सजग होकर कार्य करें। केसी चमन ने जिला में कार्यरत सभी बैंकों के अधिकारियों का आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि लोग इन योजनाओं के वित्तीय घटक एवं अन्य आवश्यकताओं से अवगत हो पाएं। केसी चमन नेे कहा कि बैंकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता शिविरों में अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहना चाहिए क्योंकि बैंक विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए उपदान दरों पर ऋण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में विभागीय प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने से बैंक और ऋण प्राप्त करने वालों को सुगमता होगी और योजना के विषय में किसी प्रकार के भ्रम को दूर करने में भी सहायता मिलेगी।
केसी चमन ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत लम्बित ऋण के मामलों को अविलम्ब निपटाया जाए।
केसी चमन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋण स्वीकृत न होने की स्थिति में लोगों को समय पर उचित कारण एवं निवारण बताया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला अग्रणी बैंक को योजनाओं के विषय में अद्यतन आंकड़े समयबद्ध प्रेषित करें ताकि केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता मिलने में देरी न हो। बैठक में बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत निर्धारित वित्तीय लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में दिसम्बर 2019 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 170965 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 7187.86 लाख रुपए जमा हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से 242225 लाभार्थी जुड़े है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 145972 तथा अटल पैंशन योजना से 28064 लाभार्थी जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में दिसम्बर 2019 तक 12779 खाते खोले गए हैं। इस अवधि में योजना की शिशु श्रेणी के तहत 2019.98 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना की किशोर श्रेणी में 15529.32 लाख रुपये तथा 16695.97 लाख रुपये तरूण श्रेणी में स्वीकृत किए गए हैं। जिला में दिसम्बर, 2019 तक 23377 रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब मत्स्य पालन, मौन पालन, मुर्गी पालन, कृषि व्यापार केन्द्र, खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण इत्यादि को भी सम्मिलित किया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सोलन, हमीरपुर और चम्बा के बैंको को दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण डिजीटिकरण के लिए चिन्हित किया गया है ताकि पूर्ण लेनदेन डिजीटाईज्ड हो। इससे पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक बीडी सांख्यान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, डीडीएम नाबार्ड अशोक चैहान, अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न बैंको के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
