एस०वी०एन० (कुनिहार) के बच्चों ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
एस०वी०एन० विद्यालय बडोरघाटी ( कुनिहार) के बच्चों ने माँ सरस्वती की अर्चना कर धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार ।
माघ महीने में जब बसंत ऋतु की शुरुआत होती है तब चारों ओर सर्दी से ठिठुरती प्रकृति अंकुरित होने लगती है। वही बसंत पंचमी सरस्वती माँ की पूजा के रूप में त्यौहार की तरह पूरे भारत में मनाई जाती है। जिसका विद्यालयो में विद्यार्थियों के जीवन में विशेष महत्व होता है संगीत व विद्या की देवी का प्रतीक यह दिन सारे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । एस०वी०एन० विद्यालय बडोरघाटी (कुनिहार) में भी बसन्त पँचमी की खूब धूम रही । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ माँ सरस्वती को फूल चढ़ाकर,पूजा अर्चना कर शीश झुकाकर अनंत विद्या ज्ञान का वरदान मांगा । विद्यालय प्रिंसिपल सुकन्या गुहा ने विधिवत सरस्वती पूजन के साथ सभी बच्चों को वसंत पंचमी की उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने चेयरमैन टी०सी० गर्ग के साथ विशेष तौर पर माँ सरस्वती को पुष्प भेंट कर मां की पूजा की और सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया। साथ ही विद्यार्थियों को उनकी शीघ्र ही आने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभ आशीष प्रदान किया।
