नौणी विवि को मिला इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड
अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ (AIASA) ने डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,नौणी को इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। हाल ही में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में सम्पन्न हुए अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में इस पुरस्कार की घोषणा की गई। यह आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा सह-आयोजित किया गया था। कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा, इस आयोजन में देश के 74 विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। आईसीएआर के कृषि शिक्षा के डीडीजी डॉ आर सी अगरवाल सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे। विश्वविद्यालय को बागवानी और वानिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वर्मा ने नौणी में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के अलावा, विश्वविद्यालय ने सम्मेलन में तीन अन्य पुरस्कार भी जीते। डॉ के एस पंत को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला जबकि पीएचडी एग्रीबिजनेस के छात्र पंकज ठाकुर को 'आवाहन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक अन्य छात्र, प्रियंक शर्मा ने मौखिक प्रस्तुति में दूसरा पुरस्कार जीता। इस अवसर पर कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने आईसीएआर और अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ का धन्यवाद किया और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में बागवानी और वानिकी के विकास के लिए की जा रही गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के संकाय, छात्रों और कर्मचारियों को श्रेय दिया, जिन्होंने पिछले तीन दशकों से शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ कौशल ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय किसानों की आय और उनकी आजीविका में वृद्धि करने कि दिशा में प्रयास जारी रखेगा।
